101 Best Mahakal Status, Quotes In Hindi | महाकाल स्टेटस

Best Mahakal Status, Quotes In Hindi | महाकाल स्टेटस

Mahakal Status Message In Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका Mahakal status में स्वागत है, इस नई पोस्ट में आज हम आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे Mahakal status in hindi 2023. दोस्तों अगर आप बाबा महाकाल के भक्त है तो आप पक्का ही आप इंटरनेट में बाबा महाकाल के के स्टेटस सर्च करते होंगे जैसे की, bholenath status, mahadev status, mahakal whatsapp status mahakal status or mahakal quotes.

तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में आपको बाबा महाकाल से सम्बंधित वो सब मिलेगा जिसकी आप सभी को तलाश है और जिन्हे आप अपने प्रिये दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से शेयर भी कर सकते है WhatsApp, Facebook या अन्य किसी भी मिडिया प्लेटफार्म पर.

Read more – here

Mahakal Status Video

Mahakal Status In Hindi |Mahakal Attitude Status| Mahakal Whatsapp Status

हम तो महादेव के दीवाने है
और तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जगंल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है।
बोलो हर हर महादेव 🙏

आग लग जाये उस जवानी को,
जिसमे महाकाल नाम की दीवानगी ना हो।
जय श्री महाकाल हर-महादेव

वो अकेले ही पूरी दुनिया में मुर्दे की भस्म से नहाते है,
अरे ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है।

वो ना गिन कर देता है, न तोलकर देता है ,
वो जब भी देता है दिल खोल कर देता है।
जय हो महाकाल की 🥰

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके मुझे ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम जो महाकाल का हमें प्यार मिला।

मत कर इतना गरूर ऐ दोस्त अपने आप पर इतना ,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसो को कितनी बार मिटा दिया।
जय महाकाल

खुशबू आ रही है कही से गांजे और भांग की ,
शायद खिड़की खुली रहे गई है , मेरे महाकाल के दरबार की।
सभी मिलकर बोलो हर -हर महादेव

मौत जैसी वफ़ादरी किसी में नहीं ,
काल जैसा हमसफ़र कोई नहीं ,
और मेरे महाकाल जैसा प्यारा इस पुरे जगत में कोई नहीं।
जय भोले। 🙏

गरज उठे गगन अब सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहाँ सारा, जब गूंजे कालो के काल महकाल का नारा।
हर -हर महादेव।

नही पता मुझे कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
केवल महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है।
जय नथो के नाथ महाकाल की जय।

दुःख की घड़ी उससे कभी डरा नही सकती ,
कोई भी दुनिया की ताकत उससे हरा नही सकती ,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव,
फिर दुनिया कभी उससे मिटा नहीं सकती।

आँधी तूफान से तो वो लोग डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते है।
हर -हर महादेव। 🙏

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे को चाहने वाला सदा -सदा के लिए निखर जाते है।
जय हो मेरे महाकाल की।

अकाल मौत वो मरे जो काम करे चांडाल का ,
काल भी उस का क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।
जय हो महाकाल वाले की।

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बड़े जतनो के बाद,
पा ही लूँगा में तुझे
शान मे जलने के बाद।

मेरे भोले के दरबार मे बदल जाती है दुनिया सारी ,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है ,
लेता जो भी दिल से महादेव का नाम ,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।

महाकाल तुम से छुप जाए कोई मेरी तकलीफ
ऐसी मुझमे कोई बात नही ।
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मरी कोई औकात नही।
बोलो नीलकंठ की जय

भले ही वो मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ हमेशा खड़ा है,
जब भी संकट आए मुझ पर, मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है।

हम तन -मन धन सब कुछ
तुझ में अर्पित चाहते हैं।
महाकाल तुम्हारी पहरेदारी में
जिंदगी बिताना चाहते है।
जय महाकाल 🙏

धन्य -धन्य भोलानाथ तुम्हारी,
कोड़ी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर,
आप रहे बीराने मे।

राजनीति नही पर दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है।

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में हमेशा रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
जय बाबा बर्फानी की

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे जो सृष्टि को, वो कालो के काल महाकाल है।

झुकता नही कोई भी शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहते रहे हम महाकाल के दिवाने है।
जय महाकाल

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिस बाबा का श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

अब खुल चुका हैं तीसरा नेत्र शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।

कैसे कह दूं में कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
जब-जब मैं रोया महाकाल को खबर हो गई।
जय महाकाल।

हे महादेव तेरा सबसे बड़ा दरबार
तू ही हम सबका पालनहार
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार
हर-हर महादेव।🤗

वो लम्हा ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है।
मेरे महाकाल जब तेरी बात तेरी यादें, तेरा माहौल होता है।

जिनके भी रोम -रोम में शिव ही शिव है, वही तो विष पिया करते है,
जमाना भी उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते है।
जय हो बाबा महाकाल 🕉️

हे शिव , चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से तुम क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।

महाकाल के भक्त जानो की खैरियत मत पूछा करो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल -पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
और हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते है।

भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका में कैसे करूँ गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी ।
जय महाकाल। 🕉️

ऐ जन्नत तू अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम तो गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही

हम ना तो घर पर रहते है ना घाट पर रहते है
हम तो उनकी शरण में रहते है
जिन्हें लोग महाकाल कहते है।
जय महाकाल

ना हम किसी के अभाव में जीते है,
ना हम किसी के प्रभाव में जीते है
हम भक्त हैं महाकाल के,
हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते है।
हर -हर महादेव का नारा 🕉

सीधे-सीधे दो अक्षर भी क्या -क्या खेल दिखाते हैं,
जब मुख से हर-हर निकलता है तो मुझे महादेव नजर आते है।
बोलो हर-हर महादेव 🙏

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी है ,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है।

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय ।
जय श्री महाकाल 🔱

महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद समझ आ जायेगा।

माफ करना मेरी गलतियों को,
तरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है।
जय हो त्रिलोकी नाथ की

जिंदगी का हर एक पल मस्तियों से गुजारा है हमने,
कण -कण में शिव शंकर हैं जब से ये सच्चे दिल से स्वीकारा है हमने।
जय महाकाल 🕉️

कोई दौलत का दीवाना है , कोई शोहरत का दीवाना है,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना हूँ ।
हर हर महादेव 🔱

यकीन है मुझे कि महादेव मेरे साथ है,
इसीलिए फर्क नहीं पड़ता मुझे कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।

खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का
जय जय महाकाल

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी सबसे अच्छी।

किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां पे भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती हैं,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू जाती है।
जय महाकाल 🕉️ नमः शिवाये

गरीबो को दिया दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता है।

मैं कभी झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,मै वही महादेव का दास हूँ।

माथे का तिलक कभी मेरे माथे से हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।
हर-हर महादेव

महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनिया तरसती है,
और हम ऊसी महफिल मे बैठते है जहाँ महांकाल की महफिल सजती है।
जय महाकाल 🙏

उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है,
दुःख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का हाथ होगा

दिल में ना जाने तेरे लिए कसे इतनी जगह बन गई,
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई

यह कलयुग है मेरे दोस्त ,यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

अब तो तेरी चौखट पर रख दिया मैंने अपना सर , भर भी मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ या बुरा हूँ , लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा।
जय महाकाल। 🕉️

वही सुखी, है वही निराला है ,वही किस्मत वाल है ,
जिसका देवो के देव महादेव रखवाला है।

कुत्तो की बढी तादाद से शेर कभी मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने #_महाकाल उनका नाम है।
🚩जी श्री महाकाल 🚩

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे हुए भिखारी से🙏
जय महाकाल।

में हंस के पी भी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र जब मेरे साथ है खड़ा है त्रिशूल वाला।

हे मेरे विधाता, लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कर दे कुछ ऐसा करिश्मा जिससे मुझ को मिल जाए महाकाल का दीदार।
सभी बोलो जय महाकाल कृपा बनाये रखना

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरणो में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरणों में।
जय महाकाल

किसी ने मुझसे कहा की
इतने खुबसुरत नही हो तुम
मैने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते है
🕉️ जय महाकाल 🕉️

इतना मत सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।

View Comments (2)

Related Post